Tenali Raman the Cock in Hindi

tenali-raman-the-cock-hindi-shortstoriescoin-imageएक दिन राजा कृष्णदेव राय ने तेनालीराम के उपहास के लिए अन्य लोगों के साथ मिलकर एक योजना बनाई | योजना के हिंसाब से सभी ने अपने जेबो में एक-एक अंडा रख लिया |

जब तेनालीराम आए तो कृष्णदेव राय बोले, तेनालीराम इस हौज में कूदने पर एक अंडा मिलता हैं | हम सभी इसमें कूदेंगे ओर अंडा लेकर आएंगे | तुम भी कूदना |

बारी-बारी करके सभी दरबारी कूदते गए ओर अंडे लाते रहे | आखिरी में तेनालीराम के कूदने की बारी आई | तेनालीराम कूदकर जब बाहर निकले तो खाली हाथ थे तेनालीराम को खाली हाथ आते देख कर सब उन पर हंसने लगे | सभी को हँसते हुए देख कर तेनालीराम खामोश व् गंभीत हो गए |

कृष्णदेव राय ने तेनालीराम का मजाक उड़ाते हुए स्वर में कहा, सभी लोग एक-एक अंडा ढूंढ लाए | लेकिन सिर्फ तुम कुछ नहीं लाए | क्यों, क्या बात है ? हार गए न |

कृष्णदेव राय की बात सुनते ही तेनालीराम ने, फाटक से उत्तर दिया, यह बात नहीं है, हुजूर ! तेनालीराम ने बड़े सहज स्वर में कहा, बात यह है की में ही एक अकेला मुर्गा हूँ |

Page 2

जो मुर्गियां थी, वे ही तो अंडे दे सकती थी | इतनी मुर्गियों ने मेरी बदौलत अंडे दिए है | कृष्णदेव राय ठहाका लगाकर हंस पड़े ओर विरोधी मूह लटकाकर रह गए |

 

Tenali Raman the Cock in Hindi

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *