प्रार्थना का एक प्रकार

Anonymous Poems in Hindi – अज्ञेय रचना संचयन कविताएँ

कितने पक्षियों की मिली-जुली चहचहाट में से
अलग गूँज जाती हुई एक पुकार :
मुखड़ों-मुखौटों की कितनी घनी भीड़ों में
सहसा उभर आता एक अलग चेहरा :
रूपों, वासनाओं, उमंगों, भावों, बेबसियों का
उमड़ता एक ज्वार
जिस में निथरती है एक माँग, एक नाम-
क्या यह भी है
प्रार्थना का एक प्रकार?

See also  Balkand - The Preparation in Ayodhya
Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *