डॉल्फिन और नन्हीं मछली

डॉल्फिनों और व्हेलों के बीच युद्ध छिड़ा हुआ था । जब झगड़ा बहुत ज्यादा बढ़ गया तो एक नन्हीं सी मछली ने दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश की।
हालाँकि डॉल्फिनों ने नन्हीं मछली से कोई भी सहायता लेने से इन्कार कर दिया। आश्चर्यचकित मछली ने इसका कारण जानना चाहा।

इस पर एक डॉल्फिन चिल्लाकर बोली, “दूर रहो । हम तुम्हारी जैसी छोटी-सी मछली से सुलह करवाने के बजाय मर जाना पसंद करेंगे। तुम्हारी हमारे सामने क्या बिसात !”

नन्हीं मछली को बहुत बुरा लगा और वह वहाँ से चली गई । डॉल्फिनें लड़ती रहीं और सारी बहुत बुरी तरह से घायल हो गईं। एक-एक करके जब वे मरने लगीं, तब भी उनके चेहरे से घमंड झलक रहा था।

घमंडी लोग किसी भी तरह की हानि सह सकते हैं लेकिन अपने से नीचे स्तर के लोगों से सहायता स्वीकार नहीं करते ।

See also  The Various Delegation
Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *