छंद है यह फूल

Anonymous Poems in Hindi – अज्ञेय रचना संचयन कविताएँ

छंद है यह फूल, पत्ती प्रास।
सभी कुछ में है नियम की साँस।
कौन-सा वह अर्थ जिसकी अलंकृति कर नहीं सकती
यही पैरों तले की घास?
समर्पण लय, कर्म है संगीत,
टेक करुणा-सजग मानव-प्रीति।
यति न खोजो-अहं ही यति है! -स्वयं रणरणित होते रहो, मेरे मीत!

See also  Aranyakand - The Message to the Ravana
Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *